Krishna Bhajan Lyrics काली कमली वाला मेरा यार है: बहुचर्चित कृष्ण भजन

काली कमली वाला मेरा यार है , यह श्री कृष्ण जी का बहुत ही लोकप्रिय भजन है, आज के पोस्ट में हम इस सुंदर भजन का लिरिक्स वीडियो व MP3 Song का आनंद लेंगे।

1. काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स व वीडियो

ओ गिरधर ओ कान्हा

गोपाला नंदलाला

मेरे मोहन मेरे कान्हा

तू आजा

तरसाना

 

काली कमली वाला मेरा यार है

काली कमली वाला मेरा यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

काली कमली वाला मेरा यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

काली कमली वाला मेरा यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

तू मेरा यार है , मेरा दिलदार है

तू मेरा यार है , मेरा दिलदार है

तू मेरा यार है , मेरा दिलदार है

तू मेरा यार है , मेरा दिलदार है

काली कमली वाला मेरा यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

काली कमली वाला मेरा यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

काली कमली वाला मेरा यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

 

मन मोहन मै तेरा दिवाना

गाऊं बस अब यही तराना

गाऊं बस अब यही तराना 4

मन मोहन मै तेरा दिवाना

गाऊं बस अब यही तराना

गाऊं बस अब यही तराना 2

श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है 2

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

काली कमली वाला मेरा यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

काली कमली वाला मेरा यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

 

तू मेरा मै तेरा प्यारे

यह जीवन अब तेरे सहारे

यह जीवन अब तेरे सहारे 4

तू मेरा मै तेरा प्यारे

यह जीवन अब तेरे सहारे

यह जीवन अब तेरे सहारे 2

हो तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है

तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

काली कमली वाला मेरा यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

काली कमली वाला मेरा यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

 

पागल प्रीत की एक ही आशा

दर्दे दिल दर्शन का प्यासा

दर्दे दिल दर्शन का प्यासा 4

पागल प्रीत की एक ही आशा

दर्दे दिल दर्शन का प्यासा

दर्दे दिल दर्शन का प्यासा 2

तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है

तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

काली कमली वाला मेरा यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

काली कमली वाला मेरा यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

 

तुझको अपना मान लिया है

ये जीवन तेरे नाम किया है

ये जीवन तेरे नाम किया है  4

तुझको अपना मान लिया है

ये जीवन तेरे नाम किया है

ये जीवन तेरे नाम किया है 2

चित्र-विचित्र को बस

तुमसे ही प्यार है

चित्र-विचित्र को बस

तुमसे ही प्यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

काली कमली वाला मेरा यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

काली कमली वाला मेरा यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

हो तु मेरा यार है

मेरा दिलदार है

तु मेरा यार है

मेरा दिलदार है

तु मेरा यार है

मेरा दिलदार है

तु मेरा यार है

मेरा दिलदार है

 

काली कमली वाला मेरा यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

काली कमली वाला मेरा यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

काली कमली वाला मेरा यार है

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

2. काली कमली वाला मेरा यार है MP3 Song

आइए मित्रो अब श्री कृष्ण जी की इस सुंदर भजन का आनंद MP3 Song के माध्यम से लेते हैं। इस भजन का MP3 Song सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *